कुशीनगर, दिसम्बर 21 -- जटहां बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली पडरौना क्षेत्र के बबुइया हरपुर स्थित एक स्कूल गेट पर पुरानी रंजिश को लेकर शनिवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें दोनों पक्ष के प्रधानाचार्य समेत 13 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाद को शांत कराते हुये सभी घायलों को एम्बुलेन्स व निजी साधन से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज पहुंचाई। डॉक्टरों ने प्रधानाचार्य की स्थिति गंभीर बताते हुए प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बबुइया के खाखर टोला निवासी एक लड़के के साथ दो माह पूर्व विद्यालय के किसी शिक्षक ने कुकर्म किया था। इस मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी थी, जिससे नाराज होकर लड़के के परिजन दर्जनों लोगों के साथ दोपहर में विद्यालय के गेट पर पहुंच कर हो हल्ला करने लगे। इतन...