गोरखपुर, सितम्बर 12 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कैंपियरगंज क्षेत्र के एक विद्यालय के छात्र को गेट पर बाहरी युवकों ने बुरी तरह मारपीट कर सिर फोड़ दिया। बचाव में आये साथी छात्र को भी बुरी तरह पीट दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। महराजगंज जनपद के खजूरिया गांव निवासी मुकेश यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह जनार्दन सिंह स्मारक इण्टर कालेज बरगदही का छात्र है। 2 सितंबर को स्कूल गया था। दिन में 11 बजे छुटटी हुई तो कालेज से बाहर निकला। उसी समय रोशन ,विवेक यादव ,बृजेश व सत्यम मौर्या ने गोलबन्द होकर गालियां देते हुए डंडे व चुडिला से प्राण घातक हमला कर दिया, जिससे मेरा सिर फट गया और मैं जमीन पर गिर गया। वे लोग लात मुक्के से बुरे तरह मारे पीटे,जिससे शरीर पर काफी चोटें आयी। उसी समय गांव के अंकित अग्रहर...