कानपुर, दिसम्बर 24 -- स्कूल गेट के सामने नाला खुला छोड़ने से आवागमन में मुसीबत -ग्राम पंचायत सचिव बोले छुटटी से आने के बाद करेंगे इंतजाम फोटो 24 एकेबी 20 परिचय-नाले के ऊपर पड़े सीमेंट पाइप से इस तरह आवागमन करते स्कूली बच्चे। झींझक,संवाददाता। क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल मलिकपुर अकौढ़िया में प्रवेश द्वार पर ही नाले का निर्माण कराया जा रहा है। काफी दिनों से नाला खुदा छोड़ देने से स्कूल आने वाले बच्चों को प्रवेश करने के लिए सीमेंटड पाइप का सहारा लेना पड़ता है। पाइप से गुजरते समय बच्चों के गहरे नाले में गिरने का अंदेशा बना रहता है। शिकायतों के बाद भी अब तक कोई सुनवाई नहीं होने से हर दिन बच्चे जोखिम लेकर स्कूल आवागमन करने को विवश है। स्कूल गेट के सामने से ठेकेदार ने निकाले गए नाले के ऊपर एक काम चलाऊ सीमेंटेड पाइप डाल रखा है। शिक्षकों ने बताया कि मामले...