विकासनगर, दिसम्बर 21 -- उमेर फाउंडेशन देहरादून के तत्वावधान में पंजाब नेशनल बैंक की विभिन्न शाखाओं में कार्यरत अधिकारियों ने चकराता स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय को फर्नीचर, अलमारी व बच्चों को स्कूल बैग, स्टेशनरी उपलब्ध कराई। विद्यालय प्रबंधन समिति ने भी अतिथियों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। पंजाब नेशनल बैंक ज्वालापुर हरिद्वार के शाखा प्रबंधक जयंत चौहान ने कहा कि चकराता में तैनाती के दौरान उन्होंने इस विद्यालय की समस्याओं को देखा है। संस्था ने रविवार को एक लाख की लागत से अधिक का सामान विद्यालय को दिया। इस दौरान प्रधानाचार्य खजान सिंह, तीर्थ कुकरेजा, विकास अग्रवाल, छावनी परिषद सदस्य अनिल चांदना, विजेंद्र राणा, रेखा राणा, विनोद बहुखंडी व गुरमीत सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...