भभुआ, जून 7 -- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 12वीं की त्रैमासिक परीक्षा लेने का प्लस टू स्कूल एवं इंटरमीडिएट कॉलेज को दिया है निर्देश परीक्षा में 166 प्लस 2 स्कूल एवं 7 इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्र लेंगे भाग ग्रीष्मावकाश के बाद स्कूल खुलते ही शुरू करा दी जाएगी 12वीं की परीक्षा (युवा पेज की लीड खबर) भभुआ, एक प्रतिनिधि। विद्यालयों में इस समय गर्मी की छुट्टी चल रही है बच्चे घर पर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। लेकिन, ग्रीष्मावकाश खत्म होते ही 23 जून को विद्यालय खुल जाएंगे। इसी दिन से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों की त्रैमासिक परीक्षा शुरू होगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से प्लस टू स्कूल एवं इंटरमीडिएट कॉलेज को परीक्षा लेने का निर्देश दिया गया है। समिति से मिले निर्देश के अनुसार 23 जून से 12वीं की त्रैमासिक परीक्षा शुरू होगी, जो 27 जून तक ...