कांकेर, दिसम्बर 24 -- बीते दिनों छत्तीसगढ़ के कांकेर में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई। यहां एक शव को दफनाने को लेकर हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया और मामला हिंसक हो गया। हिंसा में कई लोगों को चोट आई थी। अब क्रिसमस डे के एक दिन पहले सर्वसमाज ने बंद का आह्वान किया है। इसका असर कांकेर, रायपुर और दूसरे जिलों में भी देखने को मिल रहा है। इस दौरान अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, पेट्रोल पंप, ऑफिस के साथ दुकानों को भी बंद रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...