आगरा, सितम्बर 1 -- नेशनल मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊ रोड का 75वां स्थापना दिवस सोमवार को स्कूल परिसर में धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक मुकेश चन्द अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्रबंध समिति के अध्यक्ष यादराम शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी डबी सरीन, डीआईओएस (बालिका शिक्षा) विश्व प्रताप सिंह, जोवियल प्रभात, तरुण सिंह सैनी थे। अतिथियों का स्वागत स्कूल के प्रबंधक विकास भारद्वाज व प्रधानाचार्य रवि कुमार सोनी ने किया। सुभाष ढल, डॉ. भगवती प्रसाद, डॉ. अनिल वशिष्ठ, अतुल जैन, ममता शर्मा, मदन मोहन शर्मा, मानवेन्द्र शर्मा, नवीन शर्मा, रविप्रकाश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...