फतेहपुर, जनवरी 16 -- हसवा,संवाददाता। कातिल दिलदार कुरैशी स्कूल समय से ही गुस्सैल प्रवृत्ति का था। कस्बे के ही एक इंटर कालेज में हाईस्कूल तक की पढ़ाई करने के बाद छोड़ दिया था। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि स्कूल समय से ही यह नशा करने लगा था। आये दिन स्कूल से गायब रहता था। कई बार दिलदार के परिजनों ने स्कूल पहुंच शिकायत भी। शिक्षिकों ने दिलदार में सुधार लाने का प्रयास किया लेकिन उसकी आदतों में कोई सुधार नहीं हुआ और उसने पढ़ाई ही छोड़ दी थी। दिलदार अपने छह भाइयों में सबसे छोटा था। सबसे बड़ा भाई जुल्फिकार सऊदी अरब में रह कर काम करता है। आरिफ, राजन, आदिल और आमिर उर्फ बल्लू हैं। आमिर जिसकी पत्नी जिकरा की दिलदार ने हत्या की है। वह मध्य प्रदेश में रहते हैं। दिलदार सहित करीब सभी भाई पशुओं की खरीद फरोख्त का काम करते हैं। दिलदार के बारे में यह भी आम च...