मथुरा, दिसम्बर 25 -- दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कोटवन में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि डीआईओएस अरविंद सिंह तथा प्रबंधन समिति सदस्यों द्वारा पूजन कर किया गया। प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल ने मुख्य अतिथि को दुपट्टा, स्मृति चिह्न व बुके देकर सम्मानित किया। विद्यालय के दक्ष, धैर्य, हर्षिता, तुषार, रितु, चार्विक, हिमांशी, कांशा, प्रियांशी, ख्याति, नव्या राधिका, एकता, अर्नव, रिद्धि, अनंत, यशिका, भव्या, भविष्य, शानवी, विकास, विपुल, लव्या, जैसल, देवांशी, अंजलि, अनुकृति ,आकृति, राधिका, मयंक, वत्सल, चंचल, ऊर्वी, कुंज, निधि, विदिशा, हर्ष, यथार्थ, देव, निश्चय, लकी, अजय, व्याख्या, नेहा, गार्गी, प्राची, चहल, पाखी, देवांश, शौर्य, हिमांशु, रघु, अनमोल, पूर्वी, लावण्या, अनोखी धरा, प्रियांशी, शिवांश, नव्या, राफिया द्वारा ...