मुरादाबाद, जनवरी 15 -- कुंदनपुर प्राथमिक विद्यालय में जमीन के मालिकाना हक को लेकर छिड़ी जंग का निपटारा अब प्रशासनिक जांच समिति करेगी। जिलाधिकारी ने बुधवार को इस मामले में एक टीम बना कर जांच के आदेश दिए हैं। प्राथमिक विद्यालय कुंदनपुर में स्कूल की जमीन पर विवाद निपटाने के लिए राजस्व विभाग समाधान करेगा। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने सीडीओ मृणाली अविनाश जोशी की अध्यक्षता मे एक टीम का गठन किया है। यह टीम पूरे प्रकरण की जमीन की स्थिति और अभिलेखों का मिलान कर जिलाधिकारी को अपनी रिपोर्ट देगी। जिलाधिकारी ने बताया कि जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद ही तय होगा कि आगे क्या कार्यवाही होगी। दरअसल गुजरे सोमवार को कुंदनपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में खूब हंगामा रहा। स्कूल जहां बना है उसे अपनी जमीन बताने वाले व्यक्ति पुलिस बल लेकर कब्जा लेने पहुंचे थे। उन्हों...