भभुआ, सितम्बर 13 -- कन्या मिडिल स्कूल के मुख्य द्वार के पास बना लिए वाहनों का अवैध स्टैंड पढ़ने के लिए कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की भी आती हैं छात्राएं (बोले भभुआ) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय का एकमात्र कन्या मध्य विद्यालय के मुख्य द्वार इन दिनों वाहनों का अवैध स्टैंड बन गया है। यहां पिकअप वैन खड़ी की जाती है, जिसमें सवार होकर यात्रियों को अधौरा प्रखंड के विभिन्न गांवों की यात्रा कराई जाती है और अधौरा की ओर से यात्री यहां लाए जाते हैं। वाहनों के खड़ा रहने और यात्रियों की भीड़ से छात्राओं को परेशानी होती है। छात्राओं सीता कुमारी, लवण्या कुमारी, राधिका कुमारी ने बताया कि वाहन खड़ा रहने से सबसे ज्यादा परेशानी विद्यालय की छुट्टी होने और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं को इस विद्यालय में आने के दौरान होती है। राधिका ने ब...