पूर्णिया, सितम्बर 2 -- मीरगंज, एक संवाददाता। धमदाहा प्रखंड अंतर्गत मीरगंज क्षेत्र के रंगपुरा दक्षिण स्थित मध्य विद्यालय रंगपुरा के एक छात्र छत से गिरकर घायल हो गया। घायल छात्र को नजदीकी चिकित्सक से उपचार कराया गया। बताया जाता है कि सोमवार को मध्याह्न भोजन के बाद विद्यालय के सभी छात्र खेलकूद करने लगे। कुछ छात्र शौचालय की छत पर चढ़कर उछल कूद करने लगे थे। इसी दौरान सत्यम कुमार छत से गिरकर घायल हो गया। इस संबंध में विद्यालय प्रधान अर्चना कुमारी ने बताया कि मध्याह्न भोजन के बाद सभी बच्चे खेलने लगे। इसी बीच खेल-खेल में एक छात्र सत्यम कुमार शौचालय की छत से गिर गया। उसका उपचार कराया गया। उपचार के बाद छात्र की स्थिति सामान्य है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में उपस्थित 430 छात्र की पूरी जिम्मेदारी है। विद्यालय के अन्य सभी शिक्षक बीएलओ के कार्य में ल...