बक्सर, अक्टूबर 6 -- नावानगर। सोनवर्षा थाना के बाली प्राथमिक विद्यालय के किचेन का विगत रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ उसमें रखे बर्तन व राशन की चोरी कर ली है। इस संबंध में विद्यालय के प्रधान शिक्षक अरुण कुमार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। शिक्षक ने बताया कि सोमवार को जब वे स्कूल पहुंचे तो देखा कि किचेन शेड का ताला टूटा हुआ है, और काफी समान इधर उधर बिखरा पड़ा है। शिक्षक ने बताया कि चोर खाना बनाने वाले सभी बर्तन, गैस सिलिंडर, चूल्हा, बाल्टी व थालियां सहित चावल, दल, मसाला व तेल चुरा ले गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...