मधेपुरा, दिसम्बर 21 -- उदाकिशुनगंज, एक प्रतिनिधि।थाना क्षेत्र के पीपरा करौती पंचायत के अपग्रेड प्लस टू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक शिक्षक ने शनिवार को एक शिक्षिका के साथ बेरहमी से मारपीट की। महिला के साथ मारपीट किए जाने से स्कूल में अफरा- तफरी मच गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने स्कूल पहुंच कर मामला शांत कराया। शिक्षिका के आवेदन के आधार पर केस दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। दरभंगा जिले के लहरिया सराय थाना क्षेत्र अंतर्गत बित्ता चौक वार्ड 35 निवासी शिक्षिका नेहा कुमारी बीपीएसी के माध्यम से चयनित होने के बाद से सहायक शिक्षिका के रूप में वर्ष 2024 से पीपरा करौती पंचायत के अपग्रेड प्ल्स टू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत है। वह उदाकिशुनगंज के दुर्गा मंदिर के समीप किराए के मकान में रह रही है। इसी स्कूल मे...