सुल्तानपुर, दिसम्बर 21 -- पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद स्कूल संचालक की तहरीर पर पुलिस ने शुरू की जांच लंभुआ, संवाददाता घर के सामने खड़ी स्कूल बस की टंकी से शनिवार की सुबह पांच बजे चोरों ने 40 लीटर तेल चुरा लिया। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। विद्यालय प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू की। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के घरवासपुर निवासी देवेंद्र पांडे ने पुलिस को तहरीर देकर अवगत करवाया कि वह आनापुर नरायनगंज में स्थित शारदा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक हैं। शाम को बच्चों को घर छोड़ने के बाद उनकी बस लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे मुरली गांव में सौरभ ओझा के घर के सामने खड़ी होती है। आरोप है कि शनिवार की सुबह लगभग पांच बजे उनकी बस की टंकी में मौजूद चालीस लीटर तेल चोर चुरा ले गए। उन्होंने बताया कि सारी वारदात सीसीटीवी कै...