महाराजगंज, सितम्बर 17 -- बृजमनगंज। क्षेत्र के चंद्रा चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल की दूसरी मंजिल की छत पर मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे आकाशीय बिजली गिर गई। इससे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। विद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थी दहशत में आ गए। संयोग ठीक रहा कि बिजली से कोई हताहत नही हुआ। लेकिन स्कूल के छह पंखे जलने के साथ ही वायरिंग क्षतिग्रस्त हो गई। जनरेटर का डायोड भी जल गया। प्रधानाचार्य रवि प्रताप सिंह और व्यवस्थापक कुलदीप कुमार ने बताया कि आकाशीय बिजली से कर्मचारी से लेकर विद्यार्थी दहशत में आ गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...