कौशाम्बी, दिसम्बर 27 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। सैनी कोतवाली के गोविंदपुर गोरियों गांव में संचालित एमआरयूएन बालिका स्कूल से चोर हजारों रुपये का सामान उठा ले गए हैं। शनिवार को जानकारी होने पर प्रबंधक फहीम अहमद पुत्र रईस अहमद पहुंचे तो वहां का नजारा देख दंग रह गए। चोर दरवाजा का कुंडा तोड़कर स्कूल से तीन पीस पैनल, इनवर्टर, स्टेप्लाइजर, साउंड आदि उठा ले गए हैं। फहीम अहमद ने बताया कि 12 दिन पहले स्कूल से चोर हजारों रुपये का सामान उठा ले गए थे। इस चोरी का केस दर्ज हो चुका है। अब दोबारा स्कूल में चोरी हो गई है। फहीम अहमद ने शनिवार भोर में हुई चोरी की तहरीर पुलिस को दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...