गोरखपुर, अगस्त 29 -- गोरखपुर, निज संवाददाता क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित स्कूल ओलंपिक 2025 का बुधवार को रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में भव्य समापन हुआ। मेजर ध्यानचंद जयंती पर हुए इस समारोह में मुख्य अतिथि सहजनवा विधायक प्रदीप शुक्ला और विशिष्ट अतिथि डीएम दीपक मीणा सहित कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व खेल अधिकारी मौजूद रहे। 23 से 29 अगस्त तक चले इस महोत्सव में 65 स्कूलों के 4000 बच्चों ने 11 खेलों में प्रतिभा दिखाई। समापन अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया और आयोजन मंडल के प्रयासों की सराहना हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...