गुड़गांव, दिसम्बर 22 -- गुरुग्राम। जिले के सरकारी स्कूलों में सोमवार से कक्षा 9वीं और 11वीं की सेट परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। स्टूडेंट असेसमेंट टेस्ट (सेट) के तहत आयोजित इन परीक्षाओं में जिले भर से करीब 20 हजार छात्रों ने भाग लिया। इन परीक्षाओं का उद्देश्य वार्षिक परीक्षा से पहले छात्रों की वास्तविक शैक्षणिक तैयारी का आकलन करना है। शिक्षा विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, 9वीं और 11वीं की सेट परीक्षाएं 29 दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी। इसके लिए पहले ही विषयवार शेड्यूल जारी कर दिया गया है। परीक्षाएं एक समान प्रश्नपत्रों के माध्यम से कराई जा रही हैं, ताकि सभी स्कूलों में मूल्यांकन की प्रक्रिया समान बनी रहे। सेट परीक्षाओं के बाद छात्रों की कमजोरियों की पहचान कर उन्हें सुधारने पर विशेष फोकस किया जाएगा। इसी आधार पर आगे की पढ़ाई और रिवीजन की र...