रांची, सितम्बर 10 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के सरकारी और निजी स्कूलों में 16 से 30 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन होगा। इसमें स्कूली छात्र-छात्राएं स्वच्छता की शपथ लेंगे और स्वच्छता राजदूत मनोनित किये जाएंगे। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने सभी जिलों को निर्देश दे दिया है। स्वच्छता पखवाड़ा के लिए जिलास्तर पर एक स्कूल में समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ सभी स्कूलों में कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं होंगी। स्वच्छता पखवाड़ा में सभी विद्यालय भाग लेंगे। इस वर्ष अन्य गतिविधियों के अलावा पर्यावरण संरक्षण, बाल संसद, इको क्लब, जल शक्ति अभियान, किशोरी छात्राओं के लिए माहवारी स्वच्छता पर विशेष बल दिया गया है। इसमें ऐसी गतिविधियां भी की जाएगी, जिससे छात्र-छात्राओं के व्यवहार में स्वच्छता के प्रति परिवर्तन आए। इससे स्कूलों में बच्च...