पलामू, सितम्बर 6 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय मेदिनीनगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। हालांकि सरकारी स्कूलों में छुट्टी थी। निजी स्कूलों और कुछ सरकारी स्कूल और कॉलेजों में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के मनाया गया। शिक्षक दिवस को लेकर छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह दिखा। स्कूल प्रबंधन की ओर से स्कूल की साज सज्जा भी की गई थी। डॉ राधाकृष्णन की तस्वीर पर शिक्षक और बच्चों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। कई स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दोपहर तक धूम रही। बच्चों ने अपनी कला को शिक्षक और विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत किया। केक काटकर शिक्षक दिवस को किया गया सेलिब्रेट : शहर के जीएलए कॉलेज में शिक्षक दिवस पर प्राचार्य डॉ आईजे खलखो, शिक्षक और विद्यार...