लोहरदगा, दिसम्बर 20 -- लोहरदगा, संवाददाता। राज्य सरकार के निर्देश पर शुक्रवार को लोहरदगा के सभी सरकारी विद्यालयों में चार दिवसीय तृतीय विशेष अभिभावक-शिक्षक बैठक की शुरुआत हुई। राजकीयकृत कस्तूरबा बालिका मध्य विद्यालय लोहरदगा में आयोजित इस कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ ताराचंद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि लोहरदगा जिला झारखंड में क्षेत्रफल और आबादी के हिसाब से सबसे छोटे जिलों में एक है। शिक्षा ही वह माध्यम से लोहरदगा जिला की दिशा व दशा तय हो सकती है। बिना शिक्षा के कुछ भी संभव नहीं है। चाहे वह सिलाई का कार्य हो, कृषि का कार्य हो, कोई दुकान चला रहे हों, होटल चला रहे हों, पढ़ लिख कर डॉक्टर-इंजीनियर बनना हो, रक्षा, पुलिस या अन्य कोई सेवा क्षेत्र में जाना हो, सभी क्षेत्र में शिक्षा की जरूरत पड़ती है। आप शिक्षा अच्छी ...