लोहरदगा, दिसम्बर 12 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग लगातार वाहनों की पड़ताल कर रहा है। शुक्रवार को लिवेंस अकादमी पहुंचकर डीटीओ ने स्कूल परिसर में स्कूल वाहनों की सघन जांच की गई। जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी की टीम ने स्कूल के अंदर चलने वाले सभी वाहनों का निरीक्षण किया। इस दौरान बच्चों की बैठने की क्षमता, वाहन की तकनीकी स्थिति एवं सुरक्षा मानकों की बारीकी से जांच की गई। तथा अभिभावकों को यह साफ निर्देश दिया गया कि वह हेलमेट पहन कर ही वाहन चलाएं। अभियान में जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधन के अमरेश्वर गिरी तथा ट्रैफिक इंचार्ज रजवार मौजूद रहे। अधिकारियों ने बच्चों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ स्कूल आने-जाने वाले वाहनों के सुरक्षित ए...