बिहारशरीफ, जनवरी 21 -- स्कूलों में रसोइयों से झाड़ू और शौचालय साफ कराने पर रोक एमडीएम निदेशक ने डीईओ को पत्र भेजकर स्कूलों में सख्ती से पालन कराने को कहा खाना बनाने परोसने और बर्तन साफ करने तक सीमित रहेगा काम रसोइयों के साथ सम्मानजनक व्यवहार सुनिश्चित कराने की हिदायत बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। सरकारी स्कूलों में कार्यरत रसोइयों से अब हेडमास्टर अपनी मनमानी नहीं कर सकेंगे। स्कूलों में उनसे झाड़ू लगवाना, शौचालय साफ कराना या अन्य निजी काम लेना अब भारी पड़ेगा। शिक्षा विभाग ने इस पर सख्त रुख अख्तियार किया है। मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक विनायक मिश्र ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र जारी किया है। विभाग को बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना रसोइया संघ के माध्यम से लगातार शिकायतें मिल रही थीं। शिकायत में कहा गया था कि स्कूलों म...