देहरादून, सितम्बर 9 -- राजकीय शिक्षक संघ के आंदोलन के चलते कई स्कूलों में शिक्षकों ने प्रभारी प्रधानाचार्य का पद छोड़ दिया है। ऐसे स्कूलों में दूसरे शिक्षक भी प्रभारी प्रधानाचार्य का पद लेने के लिए तैयार नहीं है। ऐसे में स्कूलों में प्रशासनिक व्यवस्था बनाने के लिए मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों को प्रभारी प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। हालांकि एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन ने भी साफ किया है कि वह किसी दबाव या एकतरफा विद्यालय प्रधानाचार्य का प्रभार नहीं लेंगे। प्रधानाचार्य सीधी भर्ती परीक्षा के खिलाफ आंदोलन कर रहे माध्यमिक शिक्षकों के फैसले अब शिक्षा व्यवस्था पर भारी पड़ने लगे हैं। माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों ने पिछले दिनों चॉकडाउन हड़ताल खत्म कर पढ़ाना शुरू कर दिया है, लेकिन वह शिक्षण कार्य के अलावा बाकी काम का बहिष्कार क...