रामपुर, जनवरी 23 -- क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। साथ ही लोगों द्वारा होलिका माता की पूजा-अर्चना भी की गई। शुक्रवार को नगर के मुहल्ला डाम कालोनी स्थित ब्रह्मदत्त सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बसंत पंचमी के उपलक्ष में हवन पूजन का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष पुरुषोत्तम गोयल, प्रबंधक रविंद्र पाल सिंह, गंगाराम आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में आरएएन पब्लिक स्कूल में भी बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान विद्यालय केअध्यक्ष पूर्व विंग कमांडर एचके राय, निर्देशक मोहित राय, निर्देशिका निधि राय, प्रधानाचार्या ममता बिष्ट आदि मौजूद रहीं। होली चाइल्ड स्कूल, सर्व संस्कृति स्कूल, गायत्री गर्ल्स इंटरनेशनल स्कूल, डिवाइन इंटरनेशनल स्कूल, डीएवी इंटर कॉलेज, श्री ग...