संतकबीरनगर, अक्टूबर 3 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। पढ़ने वाले बच्चों के दांतों की सेहत सुधारने के लिए चिकित्सक स्कूलों में जाएंगी। उन्हें ब्रस करने के फायदे बताएंगी। यदि बच्चों के दातों में किसी प्रकार की परेशानी है तो उनका मौके पर ही इलाज किया जाएगा। इसके लिए चिकित्सक के साथ- साथ पैरामेडिकल स्टाफ की टीम गठित कर दी गई है। नेशनल ओरल हेल्थ प्रोग्राम (एनओएचपी) डॉ सुश्रेया त्रिपाठी और नर्सिंग ऑफिसर हरिओम सिंह सप्ताह में दो दिन स्कूलों में पहुंचकर कैंप कर रहे हैं। हायर सेकेंड्री से लेकर डिग्री कालेज तक में कैंप कर लोगों को ओरल कैंसर के बारे में जागरूक कर रहे हैं। बच्चों को इस बात की जानकारी दी जा रही है कि तंबाकू का सेवन कितना घातक है। तंबाकू खाने के स्वाद को भी मारदेता है। मुख का कैंसर होने का प्रमुख कारण तंबाकू हैं। इससे बचने के लिए बच्चों ...