बेगुसराय, जनवरी 21 -- बेगूसराय/डंडारी, हिटी। प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत डंडारी प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय का निरीक्षण एवं जनसुनवाई कार्यक्रम बुधवार को डीएम डीएम श्रीकांत शास्त्री की ओर से किया गया। इस दौरान डीएम ने सभी जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। वर्तमान में हो रहे फार्मर रजिस्ट्रेशन कार्य को लेकर अंचल अधिकारी को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रत्येक दिन इसकी समीक्षा करने तथा कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। बीईओ को प्रत्येक माह विद्यालय की जांच करने तथा विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति को लेकर क्षेत्र में जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया। वहीं सीडीपीओ को भी आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। सांख्यिकी विभाग की समीक्षा करते हुए डीएम ने जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र ...