गिरडीह, जनवरी 23 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय घसकरीडीह में गुरुवार को अंचल दो के विभिन्न विद्यालयों के सचिव व हेडमास्टर की गुरुगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें बीपीओ श्रद्धा कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित गुरुगोष्ठी में शिक्षक छात्र की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश गया। गोष्ठी में सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, डहर एप्प, आपार आईडी, एफएलएन, एमडीएम, प्रयास, प्रोजेक्ट इम्पेक्ट, प्रोजेक्ट रेल आदि योजनाओं की समीक्षा की गयी। बताया कि 1 से 21 जनवरी तक ई विद्यावहिनी में छात्रों की उपस्थिति शून्य रहने पर उमवि बेलाटांड़, मवि परसाटांड़ उर्दू, प्रावि दुलाभिठा, उमवि मंदनाडीह, उप्रावि चंदाडीह, प्रावि गादीदिघी, उमवि कुलमनडीह, उप्रावि चंदातरी के सभी शिक्षकों का जनवरी माह का वेतन व मानदेय भुगतान पर रोक लगा...