फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 23 -- फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर जनपदस्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 10 फरवरी को 01 बर्ष से 19 बर्ष तक के बच्चों व किशोरों को एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाई जाएगी, सभी कार्य टाइमलाइन के अनुसार हो रहे है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया कि 05 फरवरी तक सभी जगह दवा पहुँचा दे, आंगनवाड़ी, एएनएम बीआरसी के माध्यम से सभी स्कूलों में नोडल बनाकर दवा उपलब्ध करा दे, सभी कार्यो की रिपोर्टिंग पोर्टल पर टाइमलाइन के अनुसार करे। इसमें कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए समय से काम पूरा किया जाए इसकी फिर समीक्षा की जाएगी। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक, व संवंधित मौजूद रहे।

हिंदी...