सहारनपुर, अगस्त 14 -- हर घर तिरंगा अभियान के तहत बुधवार को जिले के सभी विकास क्षेत्रों के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों एवं कंपोजिट विद्यालयों में तिरंगा रैली, तिरंगा प्रदर्शनी एवं सेल्फी प्वाइंट का भव्य आयोजन किया गया। विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्टाफ ने गगनभेदी नारों व देशभक्ति गीतों के साथ रैलियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। ग्रामीणों को अपने घरों व प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए प्रेरित किया गया। तिरंगा सेल्फी प्वाइंट पर छात्र-छात्राओं व अभिभावकों ने सेल्फी लेकर 'हर घर तिरंगा' वेबसाइट पर अपलोड की और प्रमाणपत्र भी डाउनलोड किए। तिरंगा प्रदर्शनी में बच्चों ने हाथों से बनाए राष्ट्रीय ध्वजों को प्रदर्शित किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कोमल चौधरी ने बताया कि 15 अगस्त तक सभी विद्यालयों और कार्यालयों म...