बलिया, सितम्बर 10 -- बलिया, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिला समाज कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तीकरण तथा बेसिक विभाग की समीक्षा जिलाधिकारी मंगला प्रसाद ने किया। समाज कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए डीएम ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों के आवेदन प्राप्त करने तथा अनुसूचित जाति छात्रावासों में जो भी कमी हो, उसकी रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजने का निर्देश दिया। इसी तरह दिव्यांगजन विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि दिव्यांग विवाह अनुदान योजना में अपेक्षानुसार आवेदन नहीं आ रहे हैं। दिव्यांग विवाह अनुदान योजना में ज्यादा से ज्यादा आवेदन बढ़ाया जाय। बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा में डीएम ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित विद्यालयों में तत्काल साफ सफाई कराने तथा विद्यालयों में पानी भरा है या नहीं, इ...