बागपत, सितम्बर 17 -- नगरपालिका परिषद ने आज 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़े के तहत 'स्वच्छोत्सव' का आयोजन किया। जिसमें नगर के विभिन्न स्कूलों में छात्रों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर उन्हें शपथ दिलाई गई। इस दौरान नगर पालिका की टीम मौजूद रही। अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार रस्तोगी के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। आयोजन आई.टी.सी. मिशन सुनेहरा कल तथा स्वच्छ मोहल्ला समिति अध्यक्ष मीनाक्षी सिसोदिया के सहयोग से किया गया। जिसके चलते कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को सफाई के प्रति प्रेरित किया गया। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को स्वच्छता की भागीदारी के लिए प्रेरित करना रहा। सफाई एवं खाद्य निरीक्षक वीरेंद्र सिंह तेवतिया ने दिगंबर जैन बाल सदन, दिगंबर जैन गल्र्स हाई स्कूल, दिगंबर जैन गल्र्स इंटर कॉलेज, इंडियन पब्लिक स्कूल और एलायं...