नोएडा, दिसम्बर 22 -- नोएडा। प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत जिले के दो माध्यमिक विद्यालयों को संवारने के लिए शासन ने दूसरे चरण में 55 लाख रुपये जारी किए हैं। इस रकम से विद्यालयों की चारदीवारी का निर्माण कार्य पूरा हो सकेगा। शासन ने बजट के सही प्रयोग न करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व में शासन को जीजीआईसी चीती और सरकारी हाईस्कूल सलेमपुर गुर्जर की चारदीवारी का निर्माण कराने के लिए एक करोड़ 10 लाख रुपये का प्रस्ताव भेजा था। प्रस्ताव मंजूर होने के बाद शासन ने 55 लाख रुपये पहली किस्त के रूप में जारी कर दिए थे। जिसका उपभोग होने के बाद दूसरी/अंतिम किस्त के रूप में शासन से 55 लाख रुपये भेजे हैं।विभाग के विशेष सचिव ने दूसरी किस्त स्वीकृत करते हुए निर्देश दिया है कि कार्यदायी संस्था को बज...