पटना, जनवरी 11 -- पटना जिले के स्कूलों में कक्षा पांच तक की पढ़ाई 13 जनवरी तक बंद रहेगी। इससे ऊपर की कक्षाएं दिन के 10:30 बजे से 3:00 बजे के बीच ही शुरू हो सकेगी। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने इस संबंध में रविवार को आदेश दिए हैं। यह आदेश सभी सरकारी, निजी विद्यालयों के अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी लागू होगा। अपने आदेश में डीएम ने कहा कि जिले में लगातार पड़ रही ठंड के कारण कम तापमान की स्थिति बनी हुई है। इसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है। अत: पांचवीं तक की कक्षाओं को बंद रखने का आदेश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...