समस्तीपुर, नवम्बर 11 -- समस्तीपुर, निस। जिले के सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों को म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट दिए जाएंगे। इसकी कवायद शुरू है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, शिक्षा विभाग म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट पहले सभी प्रखंड संसाधन केंद्र व शहरी संसाधन केंद्रों को उपलब्ध कराए जाएंगे, फिर वहां से सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों को भेजे जाएंगे। इसको लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी किया है। निर्देश में डीईओ को बताया गया है, कि म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट स्कूलों में भेजने के लिए समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्य योजना एवं बजट 2025-26 में राशि नवीकृत है। उक्त के आलोक में राज्य स्तर से ई-निविदा के माध्यम से दो एजेंसियों का चयन किया गया है। उक्त एजेन्सी के द्वारा निर्धारित संख्य...