अलीगढ़, अगस्त 28 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने बुधवार को कलक्ट्रेट के सामने धरना दिया। प्राथमिक विद्यालयों के विलय पर विरोध प्रकट किया। बंद किए गए स्कूलों को दोबारा चालू करने की मांग की। कलक्ट्रेट के पास सपा के युवा नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंकने की कोशिश की। हालांकि पुलिस ने पुतला छीन लिया। छात्र सभा के नेता बीच सड़क पर बैठने लगे, लेकिन पुलिस ने उठा दिया। सपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मी धनगर में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों का विलय कर उनको बंद किया जा रहा है। अभी तक अधिकतर स्कूलों को चालू नहीं किया गया है। सरकारी स्कूल ही ग़रीबों की शिक्षा का एकमात्र सहारा है। सरकारी स्कूल ही वह ज़रिया हैं जिससे दलित,वंचित,पिछड़े और ग़रीब परिवारों के बच्चे शिक्षा पाते हैं। पूर्व विधायक ...