रांची, सितम्बर 12 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य सरकार के विद्यालयों में सहज वातावरण निर्माण एवं अभिभावकों और शिक्षकों के बीच सकारात्मक संवाद को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह ने शुक्रवार को राजकीय मध्य विद्यालय, रातू और राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन ने राजकीय मध्य विद्यालय, लालगुटवा, नगड़ी के पीटीएम में शामिल हुए और अभिभावकों से संवाद किया। राज्यभर में 8 से 13 सितंबर तक द्वितीय अभिभावक शिक्षक बैठक (पीटीएम) का आयोजन किया जा रहा है। बैठक के दौरान राष्ट्रीय शिक्षा नीति में सामुदायिक शिक्षा के महत्व और शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत बच्चों की अनिवार्य शिक्षा के प्रति अभिभावकों को जागरूक किया गया। पदाधिकारियों ने माता-पिता एवं अभिभावकों को विद्यालय के साथ मिलकर छात्रों के सीखने की प्रक्रिया में सहयोग करने, शिक्षकों के...