गाज़ियाबाद, जनवरी 21 -- गाजियाबाद। इंडियन पैरेंट्स एसोसिएशन की शिकायत पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने प्रदेशभर के स्कूलों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को हटाने के निर्देश दिए हैं। इंडियन पैरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी ने बताया कि गाजियाबाद समेत प्रदेश भर के जिलों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। इससे कभी भी हादसा हो सकता है। अगर तार टूटकर गिरे तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ऐसे में बच्चे रोज जान जोखिम में डालकर पढ़ाई कर रहे हैं। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एसोसिएशन ने आयोग को शिकायत देकर मामले में कार्रवाई करने का अनुरोध किया था। शिकायत का संज्ञान लेकर आयोग ने शिक्षा निदेशक, बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश को पत्र लिखकर तारों को भूमिगत करने को लेकर कदम उठाने और उचित कदम उठाकर सुरक्षा सुनिश्चित करने को ...