फिरोजाबाद, दिसम्बर 31 -- फिरोजाबाद। जिला शुल्क नियामक समिति यानी डिस्ट्रिक्ट फी रेगुलेशन कमेटी की बैठक बुधवार को कलैक्ट्रेट सभागार में होगी। कुछ स्कूलों की शिकायत पहुंची है, इस पर बैठक का आयोजन किया जा रहा है, ताकि इन शिकायतों का परीक्षण समिति द्वारा किया जा सके। छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ कराने एवं प्रदेश में संचालित निजी स्कूलों द्वारा छात्र-छात्राओं से लिए जा रहे शुल्क को विनियमित करने के लिए जिला शुल्क नियामक समिति का गठन किया गया है। इधर व्यापारी नेता प्रशांत माहेश्वरी ने अवैध रूप से फीस बढ़ोत्तरी के साथ में चुनिंदा बुक सेलर से अभिभावकों को किताब खरीदने के लिए बाध्य किए जाने की शिकायत भी की है। इसमें शहर के प्रमुख सीबीएसई कॉलेजों के नाम देते हुए कहा कि फीस में 20 से 30 फीसद की बढ़ोत्तरी की गई है। जिला विद्यालय निरीक्...