कौशाम्बी, अगस्त 26 -- कौशाम्बी ब्लॉक में सोमवार को खंड विकास अधिकारी मनोज वर्मा की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान स्कूलों की जर्जर छतों समेत विभिन्न विकास कार्यों को समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिये गए। समीक्षा बैठक में बीडीओ ने स्कूलों की जर्जर छतों की मरम्मत, मनरेगा के तहत सभी 57 ग्राम पंचायतों में पांच शोक पिट तथा पांच राजवित्त से बनवाने के मामलों पर गम्भीरता से विचार किया गया। बीडीओ ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में 10 शोक पिट बनना है। इसके अलावा प्रत्येक ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत कच्चा नाला, नाली, बंधा आदि कार्यों को कराने का निर्देश सभी सचिवों को दिया गया। खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में 205 स्कूल मरम्मत के लिए हैं। जिन स्कूलों में एसएमसी 20 हजार से अधिक है वहां यद...