मुजफ्फर नगर, सितम्बर 22 -- मुजफ्फरनगर। एआरटीओ प्रवर्तन सुशील कुमार मिश्रा ने खातौली क्षेत्र में मीरापुर रोड पर एक स्कूली वाहनों को सीज किया है। इस वाहन के सभी दस्तावेज खत्म पाए गए है, लेकिन फिर भी बच्चे इस वाहन से स्कूल जा रहे थे। एआरटीओ ने पांच ओवरलोड वाहनों को भी सीज किया है। इन भी छह वाहनों पर करीब 4.34 लाख का जुर्माना लगाया गया है। बिना दस्तावेज और मानक पूरे किए सड़कों पर दौड रहे स्कूली वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग ने विशेष अभियान शुरू किया हुआ है। इस अभियान में स्कूली वाहनों के साथ ओवरलोड वाहनों के खिलाफ भी कडी कार्रवाई की जा रही है। एआरटीओ प्रवर्तन सुशील कुमार मिश्रा अपनी विभागीय टीम के साथ खतौली के मीरापुर रोड पर वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। इस बीच उन्होंने एक स्कूली वाहनों को पकडा। चैकिंग करने पर पता चला कि इस स्कूली वाहन के सभी दस्...