प्रयागराज, जुलाई 14 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर लगातार लापरवाही सामने आ रही है। एक जुलाई से चलाए जा रहे आरटीओ के विशेष जांच अभियान में किसी भी स्कूली वाहन चाहे वह बस हो, ऑटो, विक्रम या मारुति वैन हो, बच्चों की सूची नहीं पाई गई। यह सूची अनिवार्य रूप से हर वाहन में होनी चाहिए, जिसमें छात्र-छात्राओं का नाम और उनके अभिभावकों का मोबाइल नंबर दर्ज होना चाहिए, ताकि किसी दुर्घटना की स्थिति में तुरंत संपर्क किया जा सके। शनिवार को कौंधियारा क्षेत्र में एक स्कूली बस पलट गई थी, जिसमें छह बच्चे घायल हो गए थे। अफरातफरी के बीच अभिभावकों को बच्चों की तलाश में परेशान होना पड़ा। परिवहन विभाग की निरीक्षण टीम का नेतृत्व कर रहीं यात्री कर अधिकारी केकी मिश्रा ने बताया कि सभी स्कूली वाहनों की सघन जांच की जा रही है। लेकिन अब त...