महोबा, जनवरी 16 -- महोबा, संवाददाता। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने स्कूली वाहनों की जांच कराने के साथ चालकों का नेत्र परीक्षण कराने के निर्देश दिए। मुख्य मार्गो पर स्पीड ब्रेकर की व्यवस्था होने और मुख्यालय से कबरई मार्ग को गड्ढामुक्त कराने के निर्देश दिए। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्कूली वाहनों में आवश्यक सभी मोबाइल नंबर दर्ज होने चाहिए। एनएच पर लिंक हो रहे सभी मार्गो पर टेबिल टॉप ब्रेकर एवं गति सीमा के साइनेज लगवाने के निर्देश दिए। स्कूली वाहन चलाने वाले चालकों का नेत्र परीक्षण कराने सहित लाइसेंस का सत्यापन कराने के निर्देश दिए गए। महोबा से कबरई मार्ग में गड्ढा होने से हादसों के बढ़ते खतरा को देखते हुए एनएचएआई छतरपुर क...