फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 6 -- मोहम्मदाबाद । स्कूली बस की टक्कर से एक ग्रामीण की मौत हो गई । घटना के बाद चालक बस को भगा ले गया । घटना की जानकारी पुिलस को दी गई है। नगर पंचायत खिमसेपुर के मोहल्ला विद्यापति नगर निवासी 35 वर्षीय शैलेश सक्सेना गुरुवार सुबह लगभग 8:30 बजे तहसील जाने के लिए घर से निकले थे l नंदसा गांव के सामने बस पर बैठने के लिए सड़क पार कर रहे थे तभी नगला बाग से बच्चे लेकर आ रही स्कूली बस की खिड़की से शैलेश को टक्कर लग गई l शैलेश मौके पर गिर पड़े तथा गंभीर रूप से घायल हो गए l स्कूली बस के चालक तथा बच्चों ने भी उतरकर शैलेश को देखा उसके बाद बस चालक बच्चों से भरी बस को लेकर फरार हो गया l राहगीरों ने 108 एंबुलेंस तथा पुलिस को घटना की सूचना दी l सूचना पर पहुंची चौकी मदनपुर पुलिस ने घायल शैलेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा l जहा...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.