उरई, नवम्बर 1 -- उरई। नियमों को ताक पर रख चल रहे स्कूली वाहनों के विरुद्ध विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। यातायात माह में ऐसे वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। अगर वाहनों की फिटनेस दुरुस्त न मिली तो संबंधित पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जनपद में तीन सौ स्कूली वाहन पंजीकृत हैं, लेकिन इनमें से कुछ वाहनों की फिटनेस ठीक नहीं है। तो कहीं नियमों को ठेंगा दिखा संचालन किया जा रहा है। जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों की सुरक्षा को लेकर खतरा है। हाल ही में आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने खबर को प्रकाशित किया था। इसको संज्ञान लेते हुए परिवहन विभाग अब जल्द अवैध रूप से संचालित वाहनों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। परिवहन विभाग ने निर्देश दिए हैं कि स्कूलों में लगी बसों में अग्निशमन यंत्र अनिवार्य रूप से लगाया जाए साथ ही बसों पर प्रबंधक एवं प्रधानाच...