नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- आजकल दिल्ली-एनसीआर के स्कूली बच्चों में हैंड-फुट-माउथ डिजीज (HFMD) नाम का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इस संक्रमण से पीड़ित बच्चों के मुंह के अंदर दर्द भरे छोटे-छोटे छाले हो जाते हैं, जिसकी वजह से बच्चे को कुछ भी निगलने और बोलने में परेशानी होने लगती है। बता दें, हैंड-फुट-माउथ डिजीज कॉक्ससैकीवायरस (Coxsackievirus) जैसे एंटरोवायरस के कारण होता है, जो बिना धुले हाथों, लार, या मल के सीधे संपर्क से फैलता है।क्या है हैंड-फुट-माउथ डिजीज (HFMD) हैंड फुट माउथ डिजीज (HFMD) एक वायरल संक्रमण है जो छोटे बच्चों के हाथों, पैरों और मुंह में दर्दनाक लाल फफोले पैदा करता है। यह संक्रमण ज्यादातर 5 साल से कम उम्र के बच्चों को प्रभावित करता है। HFMD वायरस संक्रमित बच्चे की लार, नाक स्राव, मल या फफोलों के साथ दूषित सतहों, खिलौने, कपड़े ...