संभल, सितम्बर 20 -- नगर पालिका परिषद में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक एवं आईटीसी टीम ने शुक्रवार को विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान सनातन पब्लिक स्कूल में बच्चों ने हाथों में हाथ डालकर एसएचएस (स्वच्छता ही सेवा) श्रृंखला बनाई और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम में बच्चों को कचरे के पृथक्करण, सोर्स सेग्रीगेशन और निस्तारण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रखने से न केवल सफाई आसान होती है बल्कि पुनर्चक्रण की प्रक्रिया भी तेज़ होती है। बच्चों ने पोस्टर और नारे लगाकर स्वच्छ भारत मिशन के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और दैनिक जीवन में साफ-सफाई को आदत बनाना रहा। ...