उत्तरकाशी, नवम्बर 15 -- बाल दिवस पर गत दिवस बिरजा इण्टर कालेज के छात्र छात्राएं व स्टाफ नचिकेता ताल के भ्रमण पर रहे। जहां छात्रों ने नचिकेता ताल व मंदिर परिसर की सफाई की। वहीं विभिन्न प्रकार की जानकारियां एकत्रित की। बिरजा इंटर कॉलेज के कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्र-छात्रायें एक प्रोजेक्ट के तहत नचिकेताताल,चौरंगी खाल के भ्रमण पर रहे। वहीं ताल परिक्षेत्र में उत्पन्न हुई विभिन्न प्रकार की रासायनिक जड़ी बूटियों एवं पेड़-पौधों की जानकारी हासिल की। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एसडी घिल्डियाल ने छात्रों को ताल के ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व की जानकारी दी। इस मौके पर राजेश केस्टवाल, राजवीर पंवार, रघुवीर पंवार, कृष्णा सकलानी, लता कोठारी, रेखा घिल्डियाल सहित विद्यालय के छात्र-छात्रायें मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...