सहारनपुर, सितम्बर 27 -- वसंत विहार स्थित ऑरेंज डेल स्कूल में शुक्रवार को दशहरा पर्व बड़े उत्साह और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान और रावण का वेश धारण कर संवाद बोलते हुए अपनी अद्भुत प्रतिभा का परिचय दिया। मुख्य अतिथि डॉ. पीडी गर्ग ने बच्चों को उपहार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। 12 फीट ऊँचे रावण का दहन कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा, जिसे देखकर बच्चों और अभिभावकों में विशेष उत्साह देखने को मिला। प्रधानाचार्य निमित गुप्ता ने बच्चों को सत्य और धर्म की विजय का महत्व बताया। इस दौरान आक्षी गुप्ता, रेणु गुप्ता, राधा गर्ग, स्वाति गर्ग, डॉ. अभिनव गर्ग आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...